On the account of the important Indian festival, Mahashivaratri, I offer my prayer to Shiv Baba and Maa Parvati. It is their wedding day!
Shiv bless you!
ऊँ नमः शिवाय
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जटाधारी, त्रिशूलधारी,
गंगाधर, अर्धनारीश्वर,
तुमको मेरा प्रणाम है शत् शत्,
तुम ईशों में महेश्वर।
त्रिपुरारी, त्रिनेत्रधारी,
शशिशेखर, तारकेश्वर,
तुम सबसे भोले भगवन,
तुम कल्याण स्वरूप शिवशंकर।
शूलपाणि, मृगपाणि,
सर्वेश्वर, विश्वेश्वर,
तुम प्रजापति जगद्गुरू,
तुम योगी कपालेश्वर।
डमरुधारी, सर्पधारी,
त्रयंबकेश्वर, परमेश्वर,
तुम रक्षक हो नीलकंठ,
हर क्षण वंदन हे ओंकारेश्वर।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹