अब तो मैंने जीना सीखा है,
अब तो मैंने हिम्मत करना सीखा है।
अब तो मैंने समझा है,
जीवन की गहराइयों को।
अब तो मैंने देखा है,
अपने मन की अच्छाइयों को।
🍃
अब तो चलना सीखा है,
अब तो गिरकर संभलना सीखा है।
अब तो मैंने कोशिश की है
सपनों के साथ चलने को।
अब तो मैंने जाना है
खुद अपना साथ देने को।
🍃
मैंने अपना हाथ बढ़ाया है,
हो सके तो चले आना।
मेरा मन पवित्र है,
मन करे तो मान लेना।
हाँ मैं उम्मीद भी करती हूँ,
तुम्हारी राह भी देखती हूँ।
🍃
अब तो मैंने माना है,
खुद जल कर रौशन होने को।
अब तो मैंने जाना है
खुद अपना साथ देने को।
🍃