🍁
ऐसा नहीं है कि मुझे बोलना नहीं आता
पर बात तो दिल की थी
ज़ुबान तक नहीं ला पाई
💐
मैंने दुनिया को सिखाए हैं बड़े-बड़े पाठ
पर तुम से ना बयान कर पाई
एक छोटी सी दिल की बात
💐
मैंने किसी के रास्ते में कभी काँटे नहीं बोए
पर ना जाने क्या चुभ गया तुम्हें
जब मैंने बिछाई थी फूलों की चादर
💐🍂☘️🌿🍀🍁🌺
Sometimes, it happens that when you love someone, you lack words to express your thoughts and feelings clearly. At that time, take a step back, think before speaking every single word, breathe, feel that you are alive (and kicking)!
Remember, your mind should only be filled with love, respect, understanding and trust.