~~~~~~~~
नन्हें-नन्हें कदमों की आहट आई,
कौन रोया? किसने किलकारी लगाई?
बड़ी दूर बैठा है वह नटखट राजा,
“आ गया हूं बुआ!”, आवाज लगाई।
आया नन्हा भतीजा मेरा,
मेरे मामा बन गये दादाजी।
बेसब्री है, कब जाऊंगी मिलने उसे,
विडियो कॉल तो मन न बहला पाई।
हाँ, जब जाऊंगी, ले जाऊंगी,
नन्हे कपड़े, खिलौने और मिठाई।
मिलकर करुंगी उससे बातें,
खेलूंगी खूब, बनकर साथी।
~~~~~~~~~






